BRABU ने चार वर्षीय BA, BSc व BCom सत्र 2021-25 के आठवें सेमेस्टर की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तारीखों की घोषणा कर दी है। यह घोषणा BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. राम उदगार राय ने 06 September को किया। BRABU ने इसके लिए Notification भी जारी किया है। सभी कॉलेज के प्राचार्यों को निर्देश भी भेजा गया है।
छात्र-छात्राएं 17 September 2025 तक संबंधित College में अपना Exam फॉर्म भर सकते हैं। सभी छात्र-छात्राएं अपना फॉर्म Offline माध्यम से ही भर सकते हैं। जिसके लिए सभी छात्र-छात्राओं को अपने College जाकर फॉर्म भरना होगा, साथ में अपने संबंधित Documents ले जाना होगा। विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक डॉ. राम उदगार राय के अनुसार, इन कोर्स की पढ़ाई विश्वविद्यालय के चार कॉलेजों में होती है। इन कॉलेजों के प्राचार्यों को निर्देश दिया गया है कि Exam फॉर्म 08 September 2025 से शुरू किया जायेगा और 17 September 2025 तक भरा जायेगा। सभी परीक्षा फॉर्म व शुल्क 18 September 2025 तक विश्वविद्यालय को भेजा जाए।
विश्वविद्यालय ने Exam Fees 2100 रुपये व Practical Fees 150 रुपये तय किया है। जिसे सभी छात्र-छात्राएं Exam फॉर्म भरते समय अपने कॉलेज में जमा कर Receipt ले सकते हैं। BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. राम उदगार राय ने बताया कि October के अंत में Exam Schedule के बारे में बता दिया जायेगा।
Required Documents for Exam Form
सभी छात्र-छात्राएं अपने कॉलेज Exam फॉर्म भरने के लिए कुछ जरूरी Documents लेकर जाना अनिवार्य है। सभी छात्र-छात्राएं अपना Aadhar Card, PAN Card, Admission Challan जैसे Documents लेकर जाना आवश्यक है। Exam फॉर्म भरते समय College आपसे Passport Size Photos, Thumb Print जैसी चीजें भी मांग सकता है। Exam फॉर्म भरने के बाद सभी छात्र-छात्राएं अपने College से Receipt जरूर लें।
यह फॉर्म BRABU के चार वर्षीय BA, BSc व BCom सत्र 2021-25 के आठवें सेमेस्टर की परीक्षा के लिए है। छात्र-छात्राएं अपने College जाकर 17 September 2025 तक भर लें। छात्र-छात्राएं फॉर्म भरने से पहले अच्छे से चेक कर लें क्योंकि BRABU परीक्षा नियंत्रक डॉ. राम उदगार राय ने बताया कि Correction के लिए कोई भी Date जारी नहीं किया जायेगा। परीक्षा नियंत्रक डॉ. राम उदगार राय ने बताया कि Exam अपने समय पर लिया जायेगा और Result भी समय पर जारी कर दिया जायेगा। सभी छात्र-छात्राएं ध्यान रखें कि सभी College को फॉर्म व शुल्क 18 September 2025 तक विश्वविद्यालय को भेजना होगा।