Sunday, September 28, 2025
HomeResultBRABU TDC Part 3 Result 2025 (Session 2023-27)

BRABU TDC Part 3 Result 2025 (Session 2023-27)

BRABU ने स्नातक सत्र 23-27 के 3rd Semester का Result तैयार कर लिया है। Thursday को इसे जारी किया जा सकता है। BRABU के पोर्टल पर रिजल्ट अपलोड होगा। Students Roll Number से वहां इसे देख सकते हैं। BRAUB का कहना है कि पूरी कोशिश है कि गड़बड़ी नहीं हो। बड़ी तादाद में छात्रों ने OMR Sheet पर रोल नंबर व रजिस्ट्रेशन नंबर भरने में गलती की थी। इसे ठीक करने में समय लगा।

इस परीक्षा में 1.10 लाख Students शामिल हुए थे। इसमें से 48 हजार से अधिक छात्रों का Result प्रथम श्रेणी में आया है। 40 हजार से अधिक छात्रों का परिणाम उत्तम और करीब 15 सौ छात्रों का परिणाम एक्सेलेंट श्रेणी में है। छह हजार से अधिक छात्रों का परिणाम प्रमोटेड हुआ है। वहीं, लगभग पांच हजार Students का Result Pending है।

परीक्षा नियंत्रक प्रो. राम कुमार ने बताया कि File बढ़ाई है। वीसी से अनुमति मिलते ही Result पोर्टल पर Upload कर दिया जायेगा। जिनका Result पेंडिंग है, वे अपने कॉलेज के माध्यम से BRABU में आवेदन भेज सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि Result जारी करने से पूर्व समीक्षाएं की है। पूरी कोशिश है कि जिनका Result सुधारा जा सकता था, उसे ठीक कर इसके बाद Result जारी किया जा रहा है

चार महीने से इंतजार
BRABU TDC Part 3 (Session 2023-27) की परीक्षा April में ली गयी थी। ऐसे में 4 महीने से Students Result के लिए प्रतीक्षारत कर रहे हैं। कई कॉलेजों ने इंटरनेट व प्रायोगिक परीक्षा का अंक भी उपलब्ध नहीं कराया था, जिसे विश्वविद्यालय भेजने के बाद अंकन कार्य किया गया।

परीक्षा विभाग में छात्रों की भीड़
BRABU के परीक्षा विभाग में बुधवार सुबह से दोपहर तक Students की भीड़ जुटी रही। 1st, 2nd व 3rd Year में Pending Result में सुधार व अन्य समस्याओं को लेकर छात्र पहुंचे थे। कई छात्र-छात्राओं ने आवेदन की पावती काउंटर पर जमा कराने के 3 महीने बाद भी अबतक डिग्री तैयार नहीं होने की शिकायत की।

परीक्षा नियंत्रक ने उन्हें एक सप्ताह के भीतर Degree बनकर Portal पर Update होने का आश्वासन दिया। वहीं Pending व अन्य समस्याओं को लेकर पहुंचे Students को भी कहा गया कि उनकी समस्याओं का समाधान शोध कर दिया जायेगा। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि कई दिनों के बाद विभाग खुला था। ऐसे में विभिन्न समस्याओं को लेकर छात्र पहुंचे थे।

कैसे करें Result चेक
Step.1 Result Available पर क्लिक करें (Link Given Below)
Step.2 अपना Roll Number & Captcha डालें
Step.3 Result देखने के बाद प्रिंट कर लें (Future Reference के लिए)

IMPORTANT LINKS
Result AvailableClick Here
Official WebsiteClick Here
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

TOP CATEGORIES