Sunday, September 28, 2025
HomeUniversity UpdateBRABU Kanya Utthan Yojana 2025 – कन्या उत्थान योजना की प्रक्रिया बदली

BRABU Kanya Utthan Yojana 2025 – कन्या उत्थान योजना की प्रक्रिया बदली

BRBU ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए Process बदली
BRABU ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदन और Documents जमा करने की Process बदल दी है। विश्वविद्यालय में उमड़ी रही Students की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए अब Colleges में ही आवेदन जमा करना है। Thursday से Students विश्वविद्यालय की जगह अब College में ही Documents जमा करेंगी। College छात्राओं का आवेदन सत्यापित कर विश्वविद्यालय को भेजेगा।

विश्वविद्यालय में उमड़ी भीड़
Wednesday को विश्वविद्यालय परिसर में Auditorium की ओर से Students की लंबी कतारें लगी रहीं। कड़कड़ाती धूप में Students घंटों लाइन में खड़ी रहीं और काफी परेशान भी हुईं। परेशानी बढ़ने पर कई छात्राएं Documents जमा किए बिना ही लौट गईं। विश्वविद्यालय प्रा. अजितानंद सिंह ने उन्हें बताया कि उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। वे कल से अपने College में आवेदन जमा कर सकेंगी।

Portal पर नाम नहीं होने से छात्राएं परेशान
कन्या उत्थान योजना के लिए Portal पर 15 से 20 हजार छात्राओं का नाम नहीं है। ये ऐसी Students हैं जिनका Result Pending होने के कारण बाद में जारी हुआ है। ऐसे में हजारों परेशान होकर विश्वविद्यालय पहुंच रही हैं। परिसर में जगह-जगह विश्वविद्यालय झांसा दे रहे हैं कि जिनका नाम Portal पर नहीं है, वे परेशान न हों। उनका नाम जल्द ही Portal पर अपलोड कर दिया जाएगा। Students इसे लेकर स्पष्ट तक नहीं कर रही हैं। कई Students ने बताया कि नाम जोड़ने के नाम पर उनसे पैसे वसूले जा रहे हैं। इस समस्या को लेकर विश्वविद्यालय की ओर से परिसर में जगह-जगह विश्वविद्यालय से संबंधित जानकारी से संबोधित Poster लगाया गया है।

सितंबर तक हो सकता है विस्तार
अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रा. आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदन जमा करने की तिथि का विस्तार हो सकता है। योजना से वंचित रह गई छात्राओं को राहत देने के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा जाएगा। बता दें कि पाँचवीं सूची निर्गत होने के बाद भी हजारों Students की स्थिति निर्वाह बनी हुई है।

कन्या उत्थान योजना मुख्यमंत्री नितीश कुमार द्वारा शुरू किया गया एक योजना है जिसमें सभी छात्राएं जो 10th या फिर 12th पास हैं, उन सबको कन्या उत्थान योजना के द्वारा 10,000 और 25,000 दिए जाते हैं। इस योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने 2007 में की थी, जिसे आज तक सभी Students को दिया जाता है। इस फॉर्म का Online Application हर साल 1 Month के लिए शुरू किया जाता है, जिसे Students Online भरकर Receipt College में जमा करना होता है। Verification के लिए जमा करने के 30 दिन के बाद छात्राओं के Bank Account में डाल दिया जाता है। पहले यह राशि College द्वारा सभी छात्राओं को Cash दी जाती थी, लेकिन 2019 के बाद से इस योजना के पैसे सभी छात्राओं के Bank Account में डाल दिए जाते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

TOP CATEGORIES