BRABU की ओर से स्नातक सत्र 2024-28 के Second Semester की Exam 15 September से लिया जाएगा। इसके लेकर 08 September 2025 को Admit Card जारी किया जाएगा। BRABU के अधिकारी ने बताया Exam का Schedule अगले हफ्ते जारी किया जाएगा। Exam Schedule Online ही जारी किया जाएगा, जिसको आप सभी छात्र RojgarWorld पर देख सकते हैं।
Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University के अधिकारी ने बताया स्नातक सत्र 2024-28 के Second Semester की Admit Card 08 September 2025 से सभी छात्र-छात्राएँ अपने College से Collect कर सकते हैं। Admit Card सभी Colleges में 08 September 2025 से वितरण शुरू किया जाएगा और 14 September 2025 तक कराया जाएगा। आप सभी Students अपना Admission Challan लेकर अपने College जाकर अपना Admit Card ले सकते हैं।
College की ओर से अबतक Exam Form भरवाए गए Students का Details विवि को नहीं भेजा गया है। ऐसे में परीक्षा नियंत्रक प्रो. राम कृपाल सिंह ने आदेश जारी किया है कि निर्धारित तिथि तक संबंधित College हर हाल में Students का Details 02 September 2025 से पहले उपलब्ध कराए। जो College Students का विवरण नहीं देंगे, उनका Admit Card जारी नहीं हो सकेगा। विवि की ओर से College को समय पर Form भरवाने की कई बार Notice दी गई थी। परीक्षा नियंत्रक ने यह भी कहा कि Second Semester की परीक्षा की तिथि जल्द ही जारी की जाएगी।
Students के लिए जरूरी बातें
- सभी Students अपने-अपने College से संपर्क करें और सुनिश्चित करें कि उनका विवरण समय पर विवि को भेजा गया है।
- Admit Card 08 September से College से प्राप्त किए जा सकेंगे।
- Exam Fees की रसीद और आवेदन पत्र की कॉपी सुरक्षित रखें।
BRABU द्वारा दिया गया निर्देश
- Admit Card 08 September से सभी Colleges में वितरण किया जाएगा और 14 September तक छात्र-छात्राएँ इसे Collect कर सकते हैं।
- Students को Admission Challan लेकर अपने College से Admit Card प्राप्त करना होगा।
- Exam Schedule अगले हफ्ते Online जारी किया जाएगा, जिसे छात्र RojgarWorld.com पर देख सकते हैं।
- Colleges को निर्देश दिया गया है कि वे 02 September 2025 तक Students का पूरा विवरण विवि को भेजें, अन्यथा Admit Card जारी नहीं होगा।
BRABU स्नातक सत्र 2024-28 के Second Semester की परीक्षा 15 September 2025 से शुरू होगी। सभी छात्रों को सलाह है कि वे समय रहते अपना Admit Card College से प्राप्त कर लें और परीक्षा की तैयारी में लग जाएँ।
<<—Important Questions & Answers—>>
Q: BRABU Graduation 2nd Semester Exam कब से शुरू होगी?
Answer: परीक्षा 15 September 2025 से शुरू होगी।
Q: Admit Card कब जारी होगा?
Answer: Admit Card 08 September 2025 से College से प्राप्त किया जा सकेगा।
Q: Admit Card कहाँ से मिलेगा?
Answer: Admit Card सभी Colleges से वितरण किया जाएगा (08 – 14 September 2025 तक)।
Q: Exam Schedule कब जारी होगा?
Answer: Exam Schedule अगले हफ्ते Online जारी होगा और RojgarWorld.com पर देखा जा सकता है।
Q: अगर College ने Students का विवरण विवि को नहीं भेजा तो क्या होगा?
Answer: ऐसे College के Students का Admit Card जारी नहीं होगा।